भोपाल। शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधरोपण को लेकर मंत्री उमंग सिंघार ने शिकायती आवेदन भेजकर मामले की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक पत्र ईओडब्ल्यू विभाग को मिला ही नहीं है. ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि जब आवेदन प्राप्त होगा तो उसका अध्ययन कर जांच की जाएगी.
पौधरोपण की जांच के लिए मंत्री ने लिखा EOW को पत्र, अब तक नहीं पहुंचा - cm kamalnath
प्रदेश के मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान नर्मदा नदी के किनारे लगाए गए पौधों की जांच के लिए ईओडब्ल्यू को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
पौधारोपण घोटाला
शिवराज सरकार के कार्यकाल में 2018 में करीब 6 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके चलते नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण भी किया गया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार का आरोप है कि लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण नहीं किया गया है और कम दामों के पौधों को दोगुना या ज्यादा दाम पर खरीदकर भ्रष्टाचार किया गया है.