मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री उमंग सिंघार ने कहा-CM कमलनाथ को मिलाकर एमपी में है 527 टाइगर - भोपाल

मध्यप्रदेश के वनमंत्री उमंग सिंघार ने सीएम कमलनाथ को टाइगर बताया है. बता दें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बाघों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 29, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:59 PM IST

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बाघों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें मध्यप्रदेश ने एक बार फिर पहला स्थान पाते हुए अपना खोया हुआ गौरव हासिल किया है. वहीं मध्यप्रदेश में टाइगर को लेकर सियासत शुरू हो गई है.जहां प्रदेश वन मंत्री उमंग सिंघार ने सीएम कमलनाथ को टाइगर बताया है.

वनमंत्री ने सीएम को बताया टाइगर


वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में 526 नहीं बल्कि 527 टाइगर हैं. जिसमें एक टाइगर कमलनाथ हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने वन मंत्री उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई टाइगर नहीं है. टाइगर के चार पैर होते हैं. यह सब बातें बेकार है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम दो पैरों वाले लोग हैं, चार पैरों पर चलना पसंद नहीं करते हैं.


बता दें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़कर 527 हो गई है. जिसमें एक टाइगर कमलनाथ हैं. वैसे देखा जाए तो मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या 526 है. गौरतलब है की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को प्रदेश का टाइगर बताते रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details