मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा, तो ऑडियो-वीडियो चला रही हैः तुलसी सिलावट - ज्योतिरादित्य सिंधिया

सीएम शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा तो एक ऑडियो का सहारा ले रही है.

minister-tulsi-silavat
मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Jun 11, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक तथाकथित वायरल ऑडियो ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. कांग्रेस इस ऑडियो को लेकर बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी नेता भी कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं. सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है, इसलिए ऐसे ऑडियो वीडियो चला रही है.

मंत्री तुलसी सिलावट का पलटवार

दरअसल कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर दौरा था. इस दौरान उन्होंने सांवेर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. जिसके बाद एक तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें केंद्र के इशारे पर प्रदेश सरकार को गिराने की बात कही गई थी. माना जा रहा है कि ऑडियो को लेकर अब कांग्रेस कोर्ट जाने वाली है.

मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि हमारी खुले मैदान में चर्चा हुई थी. रही बात सरकार गिराने की तो ये सरकार हमारे नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सपोर्ट से बनी थी. लेकिन जब सिंधिया ने किसानों, छात्रों, कार्यकर्ताओं, मजदूर और नौजवानों की बात की, और उनके लिए सड़क पर उतरने का बयान दिया था, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सड़क पर उतर जाओ. सरकार कैसे गिरी है ये सब आप बेहतर तरीके से जानते हैं. अब तीन महीने बाद कांग्रेस ये आरोप लगा रही है.

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तुलसी सिलावट को जिताने की बात कही थी और सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो भी इसी सभा का माना जा रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details