भोपाल।मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक का फैसला शुक्रवार को हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दिया है. कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि, वो बहुमत परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मंत्री सुखदेव पांसे, कहा- बहुमत परीक्षण के लिए तैयार - फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार
कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि, वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के बहुमत हासिल करने का भी भरोसा जताया है.
मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार जरुर होंगे पास
पीएचई मंत्री पांसे ने कहा है कि, वो फ्लोर टेस्ट के लिए पूर्ण बहुमत से तैयार हैं और उन्होंने कहा है कि, सरकार बहुमत हासिल करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि, 'देखना ये होगा की, 16 विधायकों को भोपाल लाया जाता है या नहीं'.