भोपाल।यूरिया खाद की कमी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री सुखदेव पांसे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये पहला मौका है, जब सरकार ने पहले से खाद के इंतजाम करके रखे हैं. पिछले 15 सालों के दौरान उर्वरक के लिए किसानों की लाइन ही लगती आई है, लेकिन इस बार ऐसे नजारे दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी को लेकर सरकार बेहद सख्त है.
यूरिया को लेकर केंद्र पर निशाना
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, जो कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पांसे ने कहा कि किसानों को समय पर उवर्रक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं करा रही है.