मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में यूरिया पर सियासत जारी, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप - Minister Sukhdev Panse hit back

यूरिया की कमी को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाए हैं. वहीं पीएचई मंत्री ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया और बीजेपी को सलाह दी है कि, केंद्र सरकार से यूरिया उपलब्ध कराने की मांग करें.

minister sukhdev panse
बीजेपी के आरोपों पर कमलनाथ के मंत्री का पलटवार

By

Published : Dec 2, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 7:26 PM IST

भोपाल।यूरिया खाद की कमी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री सुखदेव पांसे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये पहला मौका है, जब सरकार ने पहले से खाद के इंतजाम करके रखे हैं. पिछले 15 सालों के दौरान उर्वरक के लिए किसानों की लाइन ही लगती आई है, लेकिन इस बार ऐसे नजारे दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी को लेकर सरकार बेहद सख्त है.

बीजेपी के आरोपों पर कमलनाथ के मंत्री का पलटवार

यूरिया को लेकर केंद्र पर निशाना
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, जो कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पांसे ने कहा कि किसानों को समय पर उवर्रक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं करा रही है.

पीएचई मंत्री ने बीजेपी को दी ये सलाह
पीएचई मंत्री ने कहा कि केंद्र ने 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रदान करने की मंजूरी दी, इसमें से प्रदेश के 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया की कमी है और इसके बावजूद भी प्रदेश में बीजेपी नेता कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे हैं, जबकि बीजेपी को प्रदेश के किसानों के हित में केंद्र सरकार से यूरिया की मांग करनी चाहिए.

बीजेपी पर बरसे सुखदेव पांसे
सुखदेव पांस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों के दौरान पानी की कमी को लेकर भी काम नहीं किया. वॉटर हार्वेस्टिंग, चैक डेम, स्टॉप डेम को लेकर बीजेपी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए, जिसकी वजह से पानी का जल स्तर 1 हजार फीट तक नीचे पहुंच चुका है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details