मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पौधारोपण मामले पर बोले मंत्री सिंघार, कहा- शिवराज सरकार में नर्मदा किनारे 450 करोड़ के फर्जी पेड़ लगाए गए - मंत्री उमंग सिंघार

पौधारोपण मामले में उमंग सिंघार ने बोला है कि गलत तारीख लिखना टाईपिंग मिस्टेक हो सकती है, लेकिन जानबूझ कर की गई गलती का भी सुधार करना है.

उमंग सिंघार की सफाई

By

Published : Oct 15, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:45 AM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधारोपण की नोटशीट में गलत तारीख अंकित करने को लेकर अब मंत्री उमंग सिंघार ने सफाई दी है.मंत्री सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, गलत तारीख लिखना टाईपिंग मिस्टेक है. जिसका सुधार हो गया है.लेकिन अब सुधार करना है. जानबूझकर की गई उस भूल का जो नर्मदा मैय्या के नाम खुद को नर्मदा पुत्र कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में 450 करोड़ के फर्जी पौधारोपण के नाम पर हुई है.

उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, टाईपिंग भूल सुधारी जा सकती है.लेकिन प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग नहीं होने दूंगा. माँ नर्मदा के किनारे 7 करोड़ पौधों का रोपण प्रदेश का एक बड़ा सुनियोजित आर्थिक घोटाला है. मैं लक्ष्य से भटकता नहीं हूं.
गौरतलब है कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधारोपण को लेकर कांग्रेस सरकार ने सवाल खड़े किए है. और जांच की मांग की है. मंत्री उमंग सिंघार ने इसकी जांच के लिए ईओड्ब्ल्यू को भी पत्र लिखा था. लेकिन इस पत्र में तारीख जुलाई 2018 की जगह जुलाई 2019 अंकित हो गया था. जिसके चलते कांग्रेस सरकार के ही कार्यकाल पर सवाल खड़े होने लगे थे.
उमंग सिंघार की सफाई
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details