पौधारोपण मामले पर बोले मंत्री सिंघार, कहा- शिवराज सरकार में नर्मदा किनारे 450 करोड़ के फर्जी पेड़ लगाए गए - मंत्री उमंग सिंघार
पौधारोपण मामले में उमंग सिंघार ने बोला है कि गलत तारीख लिखना टाईपिंग मिस्टेक हो सकती है, लेकिन जानबूझ कर की गई गलती का भी सुधार करना है.
उमंग सिंघार की सफाई
भोपाल। शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पौधारोपण की नोटशीट में गलत तारीख अंकित करने को लेकर अब मंत्री उमंग सिंघार ने सफाई दी है.मंत्री सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, गलत तारीख लिखना टाईपिंग मिस्टेक है. जिसका सुधार हो गया है.लेकिन अब सुधार करना है. जानबूझकर की गई उस भूल का जो नर्मदा मैय्या के नाम खुद को नर्मदा पुत्र कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में 450 करोड़ के फर्जी पौधारोपण के नाम पर हुई है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:45 AM IST