भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए जल्द ही वैकेंसी निकालने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जारी अनियमितताओं पर सख्ती दिखाई है. छात्रों की शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जीतू पटवारी ने अधिकारियों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी कर रिजल्ट में देरी पर जबाव तबल किया है.
एमपी के सरकारी शासकीय महाविद्यालयों में जल्द होगी प्राचार्यों की भर्ती- मंत्री जीतू पटवारी - भोपाल समाचार
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सरकारी शासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों की कमी दूर करने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने जल्द ही वैकेंसी भी निकालने को कहा है.
जीतू पटवारी का प्राचार्यों की भर्ती पर बयान
जीतू पटवारी ने कहा कि नोटिस के बाद भी छात्रों की समस्या हल नहीं होता तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. जीतू पटवारी ने बताया कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को समय से परिणाम घोषित नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत 31 अक्टूबर तक फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित करना होंगे. नोटिस जारी होने के बाद अब इस महीने तक विश्वविद्यालय रिजल्ट घोषित कर सकता है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 2:26 AM IST