भोपाल। मध्य प्रदेश के असिस्टेंट प्रोफेसर और अतिथि विद्वानों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं एक भी अतिथि विद्वान, जो किसी भी पद पर हो, किसी भी कैटेगरी में आता हो फॉलेन आउट नहीं होगा. सभी की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर और अतिथि विद्वानों की जल्द होगी नियुक्ति, मंत्री जीतू पटवारी ने दिए संकेत - अतिथि विद्वानों की नियुक्ति
असिस्टेंट प्रोफेसर और अतिथि विद्वानों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी में कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है.
असिस्टेंट प्रोफेसर और अतिथि विद्वानों की जल्द होगी नियुक्ति
अतिथि विद्वानों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि किसी को भी पद से हटाया नहीं जाएगा और कोई भी अतिथि विद्वान फालेन आउट नहीं होगा.बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति को लेकर राजधानी में धरने पर बैठे थे जिसके बाद सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे, अब ये नियुक्तियां पूरी हो गई हैं.