मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी और सिंघार के बीच घमासान पर गोविंद सिंह का डैमेज कंट्रोल, 'कांग्रेस जिंदा पार्टी है' - Digvijay Singh

सहकारिकता मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार के बीच मचे घमासान पर ये कहते हुए डैमेज कंट्रेल करने की कोशिश की है कि, कांग्रेस जिंदा पार्टी है, ये मुर्दों की पार्टी नहीं हैं.

दिग्गी और सिंघार पर बोले मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Sep 7, 2019, 5:16 PM IST

भोपाल। कांग्रेस में मचे घमासान पर मंत्री गोविंद सिंह ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. उन्होंने ये कह कर पूरे मामले पर सफाई पेश की है कि कांग्रेस एक जिंदा पार्टी है, मुर्दों की पार्टी नहीं है, साथ ही उनका कहना है कि पार्टी में हर किसी को अपनी बात रखने की आजादी है, लेकिन गोविंद सिंह ने ये भी कहा है कि सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करना गलत है.

कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर बोले मंत्री डॉ.गोविंद सिंह

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्री, विधायकों को निर्देशित किया है, कि वह इस तरह के बयानों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. सीएम के निर्देश के बाद पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगी हुई है.

मंत्री उमंग सिंघार के दायर परिवाद पर गोविंद सिंह का कहना कि दिग्विजय सिंह किसी भी मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर नहीं कर सकते हैं. वो इतनी छोटी सोच नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने अति उत्साह में परिवाद दायर किया हो, लेकिन दिग्विजय सिंह ने यह काम नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details