भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भोपाल में आयोजित डिनर डिप्लोमेसी पर उठ रहे सवालों पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने बचाव किया है. गोविंद सिंह ने कहा कि मंत्रियों की बैठक किसी खास चर्चा के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट विश्वकप में भारत के मैच को लेकर हुई थी. वहीं मंत्री गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को सरकार गिराने की चुनौती भी दी.
डिनर डिप्लोमेसी पर उठ रहे सवालों पर मंत्री गोविंद सिंह ने किया बचाव, कहा- 'मैच को लेकर हुई थी बैठक' - परिवहन मंत्री गोविंद सिंह
सीएम कमलनाथ द्वारा भोपाल आयोजित डिनर डिप्लोमेसी पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि वहां सब क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का मैच देखने के लिए आए थे. मंत्री गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को कांग्रेस सरकार गिराने की चुनौती भी दे डाली. उन्होंने कहा कि इस सरकार का हृदय-गुर्दा सब मजबूत, पूरे 5 साल चलेगी.
ये है पूरा मामला
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी पर बयान दिया.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि डिनर में आने वाले मंत्री सियासी मुद्दे पर नहीं, बल्कि विश्वकप में भारत का मैच देखने में जुटे थे.
मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार के मंत्रियों की नाराजगी से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि जो भी छोटे-मोटे मुद्दे हैं, उन्हें सीएम कमलनाथ ही निपटा देते हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को सरकार गिराने की चुनौती दी.
मंत्री ने कहा कि गोपाल भार्गव का दिल मजबूत है तो सरकार गिराकर दिखाएं.
गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार का हृदय और गुर्दा सभी मजबूत है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस सरकार के 5 साल पूरा करने का दावा किया.
'बीजेपी में सिर्फ शिवराज ही अकेले नेता हैं'.
'बीजेपी में शिवराज नहीं हों, तो प्रदेश में कोई नेता ही नहीं है'.
'मंत्रिमंडल का विस्तार करना और नहीं करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है'.
'प्रदेश में होने वाली हर समस्याओं को सीएम सुनते हैं, और उसका समाधान करने की कोशिश करते हैं'.