मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदन में संपत्ति ब्यौरा पेश नहीं! अपना ही नियम भूली सरकार - कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह

मंत्रियों को हर साल विधानसभा के पटल पर अपनी संपत्ति का ब्यौरा रखना था, लेकिन 2017 में सिर्फ एक मंत्री के बाद किस भी मंत्री ने संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया है.

Congress leader Brijendra Singh Rathore
कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह

By

Published : Feb 28, 2021, 3:55 PM IST

भोपाल। राजनीतिक सुचिता की बात करने वाली राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के पहले दावे तो तमाम करती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद अपने दावों को भूल जाती हैं. मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबित बीजेपी अपना बताया नियम ही भूल गई. सरकार के मंत्रियों को हर साल विधानसभा के पटल पर अपनी संपत्ति का ब्यौरा रखना था, लेकिन 2017 में सिर्फ एक मंत्री के बाद किस भी मंत्री ने संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया है. जिसके बाद इस मामले में बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर है.

कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर

2010 में की थी शिवराज ने शुरुआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 2010 में मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान संपत्ति का ब्यौरा सदन में पेश करने की शुरूआत की थी. हालांकि यह सिलसिला 2013 तक चलता रहा, लेकिन इसके बाद माननियों ने इसमें रूचि दिखाना बंद कर दिया. 2015 में सिर्फ तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत मलैया ने अपनी संपत्ति सदन के पटल पर रखी थी. लेकिन बाद 2017 में कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने भी संपत्ति का ब्यौरा पेश किया. इसके बाद फिर किसी भी मंत्री ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सदन के पटल पर नहीं रखी.

मध्यप्रदेश विधानसभा

सात महीने से बंद सिंगाजी थर्मल पाॅवर प्लांट पर बोले जीतू पटवारी

कांग्रेस ने भी किया था वादा

तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि सभी मंत्री और विधायक हर साल अपनी संपत्ति का खुलासा करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को सदन में लाने की तैयारी भी की, लेकिन यह प्रस्ताव पर सहमति न बन पाने की वजह से इसे विधानसभा में नहीं लाया जा सका. जब इस मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव में तो संपत्ति की जानकारी पेश करते ही हैं, तो फिर इसकी क्या जरूरत है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से करोड़ों, अरबों की संपत्ति जुटाने के बाद मंत्री आखिर कैसे पटल पर अपनी संपत्ति का ब्यौरा रख सकते हैं, यही वजह है कि बीजेपी के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की जानकारी देना बंद कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details