भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की सुगबुहाट तेज हो गई है. चुनाव से पहले जहां एक तरफ कांग्रेस के विधायक टूट रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने चहते नेताओं को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है.
'ना राजा, ना व्यापारी अबकी बारी, जीतू पटवारी' वाला पोस्टर जारी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साधा निशाना - अबकी बार जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. हाल ही में तीन विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. लिहाजा राज्य की 27 सीटों पर उपचुनाव होगा. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेताओं को मध्यप्रदेश का भावी मुख्यमंत्री करार दिया है. जिस पर बीजेपी ने पलवाटर करते हुए निशाना साधा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, कांग्रेस सांसद नकुलनाथ और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में इन नेताओं को 'भावी मुख्यमंत्री' बताया जा रहा है. इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, युवा कांग्रेसियों ने चुनाव के पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को वानप्रस्थ भेजने का मन बना लिया है.
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, क्या युवा कांग्रेसियों ने चुनाव के पहले ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को वानप्रस्थ भेजने का मन बना लिया है?