मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंत्री भूपेन्द्र सिंह का दावा: उपचुनाव में चारों सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत

By

Published : Oct 30, 2021, 3:13 PM IST

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि चारों सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत रही है.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया जीत का दावा
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया जीत का दावा

भोपाल।मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ-साथ लीगल सेल भी लगातार चुनावी क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि बीजेपी चारों सीट पर चुनाव जीत रही है. भूपेन्द्र सिंह से बात की हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया जीत का दावा


सवाल: 4 सीटों पर आज मतदान है आपके सामने चुनौतियां भी हैं लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, क्या कह रहा है आकलन?
जवाब: भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी चुनाव प्रबंधन की टीम सुबह 6 बजे से लगातार चुनावी मैदान में नजर रखे हुए हैं और जिस तरह से वोट का प्रतिशत है उसको देखते हुए हमारी पार्टी चारों सीट जीतेगी. 70 से 80 प्रतिशत पोलिंग भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. जनता में उत्साह है इसी वजह से पोलिंग बूथ पर भीड़ लगी हुई है.

सीएम के जनजाति गौरव संवाद पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

सवाल: कमलनाथ ने जनता से अपील की है कि खरीद-फरोख्त वाली सरकार को हटा दो यदि लोकतंत्र को बचाना है?
जबाव:बीजेपी कभी भी खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं करती, उसके रीति और नीति के साथ सिद्धांत है. यह सब कांग्रेस में होता है और कांग्रेस हार रही है इसी वजह से जनता को भ्रमित कर रही है.

सवाल: कांग्रेस की परंपरागत सीटों पर आपने पहले भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली अब अब क्या परिणाम बदलेंगे?
जबाव:चारों सीट हम ही चुनाव जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details