भोपाल।मध्य प्रदेश में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ-साथ लीगल सेल भी लगातार चुनावी क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि बीजेपी चारों सीट पर चुनाव जीत रही है. भूपेन्द्र सिंह से बात की हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने
सवाल: 4 सीटों पर आज मतदान है आपके सामने चुनौतियां भी हैं लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, क्या कह रहा है आकलन?
जवाब: भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी चुनाव प्रबंधन की टीम सुबह 6 बजे से लगातार चुनावी मैदान में नजर रखे हुए हैं और जिस तरह से वोट का प्रतिशत है उसको देखते हुए हमारी पार्टी चारों सीट जीतेगी. 70 से 80 प्रतिशत पोलिंग भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. जनता में उत्साह है इसी वजह से पोलिंग बूथ पर भीड़ लगी हुई है.