मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - भारी बारिश

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ अन्य राज्यों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

meteorological-department-alerts-heavy-rain

By

Published : Sep 17, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर बूंदाबांदी जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश


बता दें कि मध्य प्रदेश में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और गर्मी का असर कम है और साथ ही तापमान में गिरावट भी आई है. वहीं बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं मौसम विभाग ने साथ ही पांच जिलों होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर के में रेड अलर्ट घोषित किया है और साथ ही 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इस तरह इन स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.


वहीं राज्य में मौसम का बदलाव का जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23, ग्वालियर का 24 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.2 सेल्सियस दर्ज किया है.


बता दें कि सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details