भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर बूंदाबांदी जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और गर्मी का असर कम है और साथ ही तापमान में गिरावट भी आई है. वहीं बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं मौसम विभाग ने साथ ही पांच जिलों होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर के में रेड अलर्ट घोषित किया है और साथ ही 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इस तरह इन स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.