मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 19 पर मामला दर्ज - केस

आयकर विभाग द्वारा सीएम कमलनाथ के करीबियों के यहां छापामार कार्रवाई करने के बाद एमपी सरकार भी एक्शन में है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध नियुक्तियां किए जाने के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 19 पर मामला दर्ज

By

Published : Apr 14, 2019, 10:01 PM IST

भोपाल| आयकर विभाग द्वारा सीएम कमलनाथ के करीबियों के यहां छापामार कार्रवाई करने के बाद एमपी सरकार भी एक्शन में है. मध्य प्रदेश में एक के बाद एक लगातार कार्रवाई हो रही है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध नियुक्तियां किए जाने के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय अनियमितता और नियम विरुद्ध नियुक्तियों के मामले में EOW ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग की बहन आरती सारंग को भी आरोपी बनाया गया है. इसमें बताया गया है कि साल 2010 से 2018 के बीच कुलपति पद पर पदस्थ बृजकिशोर कुठियाला द्वारा विश्वविद्यालय में कई नियुक्तियां नियम विरुद्ध की गई हैं.

पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 19 पर मामला दर्ज

विश्वविद्यालय ने साल 2003 से दिसंबर 2016 तक जिन शिक्षकों की नियुक्ति की है यूजीसी के नियमों का पालन नहीं किया गया है. साल 2010 से 2018 के बीच प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 8 लाख रुपए, राष्ट्रीय ज्ञान संगम के लिए 9.50 लाख रुपए, जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा श्री श्री रविशंकर के आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय विद्त संगम के लिए 3 लाख रुपए, भारतीय शैक्षणिक मंडल नागपुर को 8 हजार रुपए, भारतीय वेब प्राइवेट लिमिटेड नागपुर को, 40, 507 रुपए अवैधानिक रूप से विश्वविद्यालय की निधि से जारी किए गए हैं. इस तरह से तकरीबन 21,04,607 रुपए की आर्थिक हानि विश्वविद्यालय को हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि साल 2003 से लेकर 2018 तक नियुक्तियों को लेकर कई अनियमितताएं बरती गई हैं. इस मामले में जांच की गई तो पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला और 19 अन्य जिन की नियुक्तियां की गई हैं उनके विरुद्ध धारा 409, 420, 120 बी, धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

तत्कालीन कुलपति बृजकिशोर कुठियाला, डॉ . अनुराग सीठा, डॉ. पी शशि कला, डॉ. पवित्रा श्रीवास्तव, डॉ. अरुण कुमार भगत, डॉ. रजनी नागपाल, संजय द्विवेदी, डॉ. अनुराग बाजपेयी, डॉ. कंचन भाटिया, डॉ. मनोज कछारिया, डॉ. आरती सारंग, डॉ. रंजन सिंह, डॉ. सुरेंद्र पॉल, डॉ सौरभ मालवीय, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ. प्रदीप डेहरिया, डॉ सतेंद्र डेहरिया, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. कपिल राज, डॉ. मोनिका वर्मा इन सभी पर EOW ने मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details