भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियां अपने- अपने उम्मीदवार तय करने में जुटी हुई है. वहीं राजधानी का बाजार चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. भले ही राजनीति पार्टियां अभी जोर-शोर से चुनाव प्रचार नहीं कर ही हैं. लेकिन बाजार चुनाव प्रचार की सामग्रियों से गुलजार हो गए है. इस बार बाजार में बैनर पोस्टर के अलावा टी-शर्ट, मफलर, हैंड बैंड, कैप, लोकप्रिय नेताओं के मुखोटे और कटआउट जैसे विशेष सामग्री आकर्षण केंद्र बना हुआ है.
भोपाल: चुनावी रंग में रंगा राजधानी का बाजार, जानें इस बार क्या कुछ है खास - भोपाल
चुनावी मौसम में बाजार भी चुनाव प्रचार की सामग्रियों से सज गए है. जहां युवाओं को ध्यान में रखते हुए हैंड बैंड,कैप टी-शर्ट जैसी तमामा सामग्री आकर्षण केंद्र बना हुआ है. साथ ही बसपा-सपा के गठबंधन के पोस्टर मार्केट में उपलब्ध है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह की फोटो वाली टी-शर्ट भी बाजार में दिखाई दे रहा है.
देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. भोपाल में बीजेपी ने भले ही लोकसभा के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं की है. लेकिन बाजारों में उम्मीदवार की तस्वीर नजर आने लगी है. मार्केट में एक ओर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाले टी-शर्ट देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह, सीएम कमलनाथ और पीएम मोदी के पोस्टर मार्केट में देखने को मिल रहा है.
चुनाव प्रचार के लिए ना सिर्फ विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे और बैनर बनाए जा रहे हैं. बल्कि लोकप्रिय नेताओं के मुखौटे और कट आउट विशेष आकर्षण होंगे. दुकानदार के मुताबिक प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी कांग्रेस और जनता दल की प्रचार सामग्री सबसे ज्यादा बिकने की उम्मीद है. जबकि छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री ऑर्डर के हिसाब से बनाई जाएगी. हालांकि इस बार राजधानी के मार्केट में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा सपा बसपा के पोस्टर्स, टी-शर्ट की भी खालसा मांगे हैं. वहीं युवाओं के लिए टी-शर्ट बैच कैप, हैंडबैग्स समेत तमाम सामग्रियां मार्केट में आई है. साथ ही सपा-बसपा गठबंधन की भी तस्वीर है, चुनावी बाजार में देखने को मिल रही हैं.