भोपाल।राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में 10 साल की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने ही छेड़छाड़ की. दरअसल मासूम को गेम इंस्टॉल करने के बाहने आरोपी छत पर ले गया था. जहां मौके का फायदा उठाकर वह छेड़छाड़ करने लगा. इस बीच बच्ची ने चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया. वहीं जब बच्ची की मां भागते हुए छत पर पहुंची तो पूरे मामले की जानकारी लगी. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है.
फूफा ने की छेड़छाड़ की कोशिश
दरअसल आरोपी मासूम का रिश्ते में फूफा लगता है. वह किसी काम से मासूम के घर गया था. इस दौरान गेम इंस्टॉल करने के बहाने वह मासूम को छत ले गया और छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां जब भागकर पहुंची, तो पूरा खुलासा हुआ. पूरी घटना 29 अप्रैल की बताई जा रही है. जिसका खुलासा 5 दिन बाद हुआ है.