भोपाल। वेतन नहीं मिलने से परेशान एक कर्मचारी ने पर्यावास भवन पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश की, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर उसे नीचे उतारा. पर्यावास भवन में कार्यरत कर्मचारी कई दिनों से अपनी सैलरी नहीं मिलने से परेशान चल रहा था जिसके चलते वो आत्महत्या करने के लिए ऑफिस की 6वीं मंजिला पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. जैसे ही अन्य लोगों ने उसे देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर नगर निगम और पुलिस ने पहुंचकर युवक को नीचे उतारा.
वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी ने की खुदकुशी की कोशिश - man tried to commit suicide
वेतन नहीं मिलने से परेशान एक कर्मचारी ने राजधानी भोपाल में स्थित पर्यावास भवन पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर किसी तरह उसकी जान बचाई.
कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश
युवक का नाम अब्दुल सईद बताया जा रहा है, जो पर्यावास भवन में किसी अधिकारी की गाड़ी चलाने का काम करता है, उसका कहना है कि, वो आत्महत्या इसलिए कर रहा है, क्योंकि उसे कई दिनों से सैलरी नहीं मिली है, जिसके चलते उसके घर में कलह बनी हुई है.