भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनाल रेसीडेंसी में एक युवक की नहाते समय खदान में डूबने से मौत हो गई. युवक मजदूरी का काम करता था और नहाने के लिए खंती में गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खंती में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक खंती में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खंती में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
मिनाल के गेट नंबर 2 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. बेगमगंज निवासी मृतक राजा अपनी बहन के साथ मजदूरी का काम करता था. मृतक मजदूरी के बाद नहाने के लिए खंती में जाता था. जहां आज ये दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 7, 2020, 9:59 PM IST