मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश चंद्र चौधरी को बनाया गया नया कमिश्नर और बहुगुणा बने जबलपुर एसपी, कई अधिकारियों के हुए तबादले

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. लापरवाही करने वालों का तबादला किया जा रहा है, उनके स्थान पर भरोसेमंद अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.

Many officers transferred
कई अधिकारियों के हुए तबादले

By

Published : Apr 21, 2020, 12:47 PM IST

भोपाल|कोविड-19 आपदा के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि, इस तरह की विषम परिस्थितियों में भी लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं, तो वही अपने भरोसेमंद अधिकारियों को उन स्थानों पर भेजा जा रहा है, जिससे व्यवस्था बेहतर बनी रहे और किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

दो नए अधिकारियों की पदस्थापना

जारी किए गए आदेश के तहत राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार महेशचन्द्र चौधरी सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को कमिश्नर जबलपुर संभाग और रवीन्द्र कुमार मिश्रा कमिश्नर जबलपुर संभाग को सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है.

लापरवाही बरतने पर जबलपुर एसपी का हुआ ट्रांसफर

लापरवाही बरतने पर जबलपुर एसपी अमित सिंह को हटा दिया गया है, अब उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को जबलपुर का नया एसपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि, अमित सिंह का तबादला प्रशासन की नाराजगी की वजह से हुआ है, क्योंकि 2 दिन पहले ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज से रासुका बंदी जावेद इलाज के दौरान रविवार को भाग निकला था. उस पर इंदौर में डॉक्टरों पर पथराव करने का आरोप है, बाद में आरोपी के खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन चेकिंग प्वाइंट पर उसे पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस की पिटाई से किसान की हुई थी मौत

जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस ने किसान बंसीलाल की पिटाई की थी. रविवार को बंसीलाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है और इस मामले को भी विपक्ष ने जमकर उठाया है. यही वजह है कि लगातार दो बड़े मामले सामने आने के बाद जबलपुर एसपी का तबादला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details