भोपाल/महासमुंद। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही अवैध शराब पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तुम गांव थाना क्षेत्र के तहत एक ट्रक में भरी करीब 30 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब जब्त की है. मध्य प्रदेश में बनी 504 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए राजस्थान के ट्रक में पशु आहार की बोरियों के पीछे शराब छुपाई हुई थी.आरोपी शराब की तस्करी जिले में खपाने का प्रयास कर रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली. वहीं महासमुंद जिले में अवैध शराब तस्करी पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पकड़ी गई MP की अवैध शराब, कीमत 30 लाख
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. महासमुंद यह शराब तस्करी पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
दरअसल, महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को दिगर प्रांत से आने वाली, अवैध शराब मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने और अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत थाना चौकी प्रभारी और साइबर सेल की टीम ने दीघा प्रांतों से शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखते हुए, मुखबिर की सूचना पर तुम गांव थाना के पास दो आरोपियों के साथ लाखों की शराब को पकड़ा है.
जिसमें आरोपी देव सिंह राजपूत उम्र 48 वर्ष गांव कुंडा पोस्ट राम नागद्वार जिला राजसमंद (राजस्थान), मोहन लाल उम्र 60 वर्ष ग्राम एरिया पोस्ट बरखेड़ा गंगासा तहसील एरिया जिला मंदसौर मध्य प्रदेश का बताया है. पुलिस को ट्रक चेक करने पर ट्रक के आगे पीछे सफेद चुन्नी और बीच में कार्टून भरा दिखा, जिसके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर 504 पेटी देसी शराब मिली. जब्त की गई शराब की कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है, वहीं आरोपियों के खिलाफ धारा 342 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.