मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के दौरे पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना - अशोक गहलोत

मध्यप्रदेश कांग्रेस पीसीसी प्रदेश महासचिव राजकुमार शर्मा सोमवार को करौली दौरे पर गए. करौली दोरे के दौरान राजकुमार शर्मा मीडिया से मुखातिब भी हुए.

राजकुमार शर्मा
राजकुमार शर्मा

By

Published : Apr 5, 2021, 9:12 PM IST

करौली/भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस पीसीसी प्रदेश महासचिव राजकुमार शर्मा सोमवार को करौली दौरे पर गए. करौली दोरे के दौरान राजकुमार शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होकर आगामी दिनों में राजस्थान के तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा पर जमकर तंज कसा.

करौली दोरे के दौरान राजकुमार शर्मा मीडिया से मुखातिब भी हुए.

मीडिया से मुखातिब हुए राज कुमार शर्मा
मीडिया से रूबरू होते हुए पीसीसी महासचिव राज कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सक्रिय हैं. उन्होंने राजस्थान में विकास करवाया है. आप लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी लोकप्रियता है. राजस्थान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नेतृत्व में जो उपचुनाव हो रहे हैं, वह सभी उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के विवाद को बताया अफवाह
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आपसी मतभेद को लेकर सवाल किया तो राज कुमार शर्मा ने कहा कि यह केवल अफवाह है. कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. चाहे पीसीसी चीफ हो या कैबिनेट मंत्री मंडल हो, सब एक हैं. कांग्रेस पार्टी में सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम करते हैं. यदि कोई कैबिनेट मंत्री मतभेद की बात कह रहे हैं तो कैसे कह रहे हैं क्यों कह रहे हैं इस बात का सबूत पेश करें.

कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर भड़के कांग्रेस विधायक, CEO से कहा- औकात में रहो

राज कुमार शर्मा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अकेले पूरी सरकार को चला रहे हैं. नरेंद्र मोदी के यहां पर कोई सामूहिक निर्णय नहीं होता, जो नरेंद्र मोदी कहते हैं वह निर्णय माना जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आदमी की पार्टी बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details