भोपाल।शनिवार को मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज देखने को मिले. तीन सिस्टम एक साथ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. शुक्रवार की शाम से शुरू हुई मावठे की बारिश ने प्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है.
मौसम विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक एक सिस्टम महाराष्ट्र, दूसरा राजस्थान और तीसरा अरेबियन सी (सागर) में बनने से हल्की बारिश पूरे प्रदेश में हो रही है. फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा. संभावना जताई जा रही है कि ऐसा ही मौसम एक-दो दिन और देखने को मिलेगा. अरेबियन सी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण नमी मध्य प्रदेश की ओर खींच कर आ रही है, जिसका असर दिन के तापमान में बदलाव के जरिए दिख रहा है. साथ ही प्रदेश में सर्दी का एहसास तेज हो गया है. आगामी दिनों में भोपाल का तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
कहीं-कहीं 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज
प्रदेश में 3 सिस्टम एक साथ सक्रिय होने से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गए हैं. शनिवार को राजधानी के साथ ही मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 8 से 9 मिलीमीटर तो कहीं एक सेंटीमीटर के आसपास बारिश दर्ज की गई है.