मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
टॉप 10

By

Published : Mar 12, 2021, 8:59 PM IST

विधानसभा में अब विधायक पप्पू, फेंकू, बंटाधार जैसे शब्द नहीं बोल पाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस तरह की किसी भी भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, वहीं बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने इस कदम का स्वागत किया है.

धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित होने के बाद बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने एक ट्वीट किया, उस ट्वीट में लगाए गए फोटो को लेकर बवाल हो रहा है.

ग्वालियर जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा को 'गोडसे यात्रा' निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. लेकिन हिंदू महासभा अब भी यात्रा निकालने की जिद पर अड़ा है. महासभा ने एलान किया है कि बगैर लिखित अनुमति के भी ग्वालियर से गोडसे यात्रा दिल्ली के लिए निकाली जाएगी.

नगरोदय कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने 3300 करोड़ की राशि जारी की है. इसमें प्रदेश के 315 निकायों में 1 लाख 60 हजार हितग्राहियों को 1602 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई.

आजादी अमृत महोत्सव में सीएम ने कहा कि क्रांतिकारियों को लेकर गलत इतिहास पढ़ाया गया है, लिहाजा बच्चों को अंडमान निकोबार की यात्रा कराई जाएगी, जिससे वे क्रांतिकारियों की कुर्बानी को समझें.

उज्जैन के बाबा महाकाल के भक्तों को भस्म आरती का इंतजार रहता है लेकिन साल में एक बार ही ऐसा होता है जिसमें बाबा महाकाल की भस्म आरती दोपहर में किया जाता है.

शाजापुर के कुछ जिलों में आज तेज बारिश के साथ ओले गिरे. बेमौसम बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ी है.

नीमच में कई किसानों के अफीम की खेती में डोडो में अभी मात्र दो से 3 चीर ही ही लगी है कि डोडे बीमारी के चलते सूखने लगे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपील की है कि विधानसभा के सभी सदस्य भी अपना कोरोना टेस्ट कराएं. क्योंकि 15 मार्च से बिना मास्क और बिना थर्मल स्क्रीन के किसी भी व्यक्ति को सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

रतलाम में लोकायुक्त पुलिस ने जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details