मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Mp top 10 news
मध्य प्रदेश टॉप न्यूज

By

Published : Sep 9, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:16 PM IST

PM मोदी ने स्वानिधि निधि योजना के हितग्राहियों से की बात, बीजेपी विधायक ने कहा-गरीबों की होगी तरक्की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वानिधि योजना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस कार्यक्रम में पीएम ने मध्य प्रदेश के भी तीन हितग्राहियों से सीधा संवाद किया.

महाराष्ट्र सरकार ने रोकी मप्र की ऑक्सीजन सप्लाई, बात नहीं बनी तो सरकार जाएगी कोर्ट
महाराष्ट्र सरकार ने मध्यप्रदेश के लिए की जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी है, इसकी वजह से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश सरकार इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है, दोनों राज्यों की बीच बात नहीं बनी, तो मध्यप्रदेश सरकार, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.

स्ट्रीट वेंडर योजना: कैबिनेट मंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहीं ये बात
रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल बैठक की, इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'आज मध्य प्रदेश के 80 फीसदी लोगों को इस योजना से लाभ मिला है'.

MP PDS चावल घोटाला: HC में नागरिक उपभोक्ता मंच ने दायर की याचिका, CBI जांच की मांग
मध्यप्रदेश में PDS चावल घोटाले को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. नागरिक उपभोक्ता मंच ने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है.

MP चावल घोटाला: कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस कर रही राजनीति
मध्यप्रदेश में गरीबों को घटिया चावल दिए जाने के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

कॉलेजों में 10 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षा, ओपन बुक सिस्टम के जरिए होंगे एग्जाम
मध्यप्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 10 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंने वाली हैं, ये परीक्षा ओपन बुक प्रणाली के तहत होंगी, जिसके लिए महाविद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा से वंचित छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा.

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मिश्रा को कुछ दिन पहले से फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

शुरू होने से पहले ही लड़खड़ाई ई पंचायत की भारत नेट योजना, नहीं पहुंचा इंटरनेट
आगर में ई-पंचायत बनाने के लिए भारत नेट योजना शुरु की गई. जिस पर करोड़ों रुपए का बजट भी रखा गया, लेकिन धरातल पर समुचित मॉनिटरिंग ना होने से यह योजना प्रथम चरण में ही लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है. जिले की सभी पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए बकायदा केबल बिछाई जा चुकी है, लेकिन पंचायतों ई-पंचायत बनाने के लिए जो सामग्री भेजी गई है. वह सामग्री कहीं पर धूल खा रही है तो कहीं सामग्री कबाड़ में तब्दील हो चुकी है.

ग्वालियर: कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर 15 फीसदी, फिर भी लोग लापरवाह
प्रदेश में कोरोना वृद्धि दर 6 फीसदी है, तो ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर करीब 15 फीसदी है, इसके बावजूद भी लोग लापरवाह हैं. इसके पीछे चिकित्सकों का कहना है कि, लोग अनलॉक के बाद बेफिक्र हो गए हैं, जैसे कोरोना संक्रमण चला गया हो.

एक्शन मोड में नजर आए मंत्री कमल पटेल, खड़े होकर भरवाए सड़क के गड्ढे
हरदा में आज कृषि मंत्री कमल पटेल एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने कल अधिकारियों को हरदा से खंडवा जाने वाले मार्ग पर गड्ढों को भरने के निर्देश दिए थे. लेकिन अधिकारियों ने गड्ढे नहीं भरवाए. जिसके बाद आज मंत्री ने खुद खड़े होकर गड्ढे भरवाए.

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details