मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Dec 12, 2020, 11:07 AM IST

6 दिनों के छिंदवाड़ा दौरे पर कमलनाथ और नकुलनाथ, ये रहेगा मीटिंग का समय

कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 12 दिसंबर से 6 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वह 12 से 17 दिसंबर तक जिले की सातों विधानसभाओं में आयोजित 8 संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे.

PMT फर्जीवाड़े मामले में सजा काट चुके युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले की किसी से की थी फोन पर बात

इंदौर में पीएमटी फर्जीवाड़े में सजा कट चुक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों का कहना है कि मरने से पहले युवक कि किसी से फोन पर घंटों बात हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

'उड़ती आंटी' के खुले कई राज, ड्रग्स के साथ देह व्यापार!

हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना 'आंटी' से लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान खुलास हुआ है कि रशियन गिरोह के माध्यम से महिला देह व्यापार का काम भी संचालित करती थी.

शर्मनाक! भूमाफियाओं ने बुजुर्ग को पीटा, तमाशा देखती रही पुलिस, आरोपियों का दिया साथ

कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग बुजुर्ग को पीट रहे हैं और पुलिस भी उनका साथ दे रही है.

गुजरात के 'थाई ग्वावा' ने अन्य प्रजातियों को छोड़ा पीछे, मधुमेह रोगियों के लिए मुफीद है ये अमरूद

गुजरात से आए 'थाई ग्वावा' ने अन्य प्रजाति के अमरूदों को पीछे छोड़ दिया है, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.

'महाराज' ने तोड़ा 'राजा का प्रताप', दिग्विजय सिंह के सबसे करीबी ने थामा बीजेपी का हाथ

राजगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह मंडलोई ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रताप सिंह मंडलोई ने बीजेपी की सदस्यता ली.

सर्जरी राइट्स पर एलोपैथी व आयुर्वेदिक डॉक्टर्स में टकराव, दोनों पक्ष दे रहे तर्क

देश भर में डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल की. इस दौरान अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर तमाम सेवाएं बंद रहीं. इसका असर जबलपुर में भी देखने को मिला. हड़ताल आयुर्वेद से पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स को सर्जरी राइट्स देने के विरोध में थी. इस दौरान दोनों तरफ के डॉक्टर्स अपने-अपने तर्क देने नजर आए.

थाने में ड्रग्स तस्कर से IG कर रहे थे पूछताछ, बाहर नशे में धुत आरक्षक ने कर दिया हंगामा

ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए इंदौर आईजी गुरुवार रात विजय नगर थाने में पहुंचे थे, इस दौरान बाहर मौजूद एक सिपाही नशे के हालत में हंगामा कर दिया.

नसबंदी के लिए सुबह से रात तक परेशान होते रहे ग्रामीण, नहीं पहुंचे डॉक्टर

छिंदवाड़ा जिले में 30 मरीजों की नसबंदी होनी थी नसबंदी. सुबह 8 बजे से रात के 7:30 बजे तक मरीज परेशान होते रहे. लेकिन जबलपुर से आने वाली डॉक्टर्स की टीम नहीं पहुंची. ठंड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ आए मरीज और उनके परिजनों का हाल बेहाल रहा.

नशा माफियाओं को सीएम शिवराज की चुनौती, कहा- दुष्टों के लिए वज्र से भी सख्त हूं

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की और चेतावनी देते हुए कहा, भू माफिया, ड्रग माफिया, गुंडे, बदमाश, चिटफंड, मिलावटखोर आदि धंधे से जुड़े लोग नेस्तनाबूद किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details