मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top news till 11 am
madhya pradesh top news till 11 am

By

Published : Oct 18, 2021, 10:58 AM IST

MP की दंगल Girls: किसान की बेटियों ने लहराया परचम, शिवानी साइबेरिया में दिखाएंगी दमखम

मध्यप्रदेश की Dangal Girl शिवानी अब साइबेरिया में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Syberia Senior World Wrestling Championship)में भा लेने जा रही हैं. छिंदवाड़ा के छोटे से गांव उमरेठ की रहने वाली शिवानी की कुश्ती का सफर काफी शानदार रहा है. शिवानी के साथ ही उसकी दो और बहनें भी रेसलिंग की नामी खिलाड़ी हैं.

अंधेरे में डूबे आदिवासी : शिवराज सिंह के तानाशाह अफसर! पूरे गांव की काटी बिजली

जबलपुर के आदिवासी गांव पिछले एक महीने से अंधेरे में डूबे हैं. बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. कोई भी इनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.

जाते मानसून ने मचाई तबाही! बाढ़ के बाद अब बारिश की मार, खतों में पकी हुई खड़ी धान की फसल तबाह

श्योपुर में भारी बारिश से किसानों के खेतों में घुटने-घुटने पानी भर गया, जिससे धान की पकी हुई फसल खराब हो गई है. हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने हलका पटवारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

चक्कर खाकर गिरे MLA: दशहरा मिलन समारोह में सूबेदार सिंह बेहोश, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा ग्वालियर

मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरावर रजौधा(MLA Subedar Singh Sikarvar) की रविवार देर शाम को तबीयत बिगड़ गई. वे अचानक बेहोश हो गए. उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सबलगढ़ से सीधे ग्वालियर पहुंचाया गया. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मुरैना से ग्वालियर तक हाईवे को (Green Corridor To Gwalior) ग्रीन कॉरिडोर बना दिया.

नहर नहीं, तो वोट नहीं! गांव के बाहर लगे पोस्टर, नहर की अनुमति न लाने तक नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित

खंडवा में उपचुनाव के बीच तरह-तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. इस बीच पंधाना विधानसभा के टाकलखेड़ा गांव में कुछ बैनर लगाए गए हैं. इन बैनर्स पर लिखआ है नहर नहीं, तो वोट नहीं, नहर की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं लाने पर किसी भी राजनेता का गांव में प्रवेश भी प्रतिबंधित है.

CM के सामने मंत्री बृजेन्द्र ने ये क्या किया ! कांग्रेस का तंज, शिवराज जी, बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ..?

सीएम की जनसभा में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Minister Brijendra Singh ) की तथाकथित हरकतें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एक वीडियो में वे बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी (BJP Candidate Pratima Bagri)के बालों से चश्मा निकालते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि शिवराज जी, बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ..?

प्रेमिका के साथ जिम में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी, फिर जमकर हुआ बवाल

राजधानी भोपाल के एक जिम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं और एक पुरुष के बीच हाथापाई हो रही है, मारपीट करने वाली महिला उस व्यक्ति की पत्नी है और दूसरी महिला उस व्यक्ति की महिला मित्र है. कोहेफिजा पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लगभग 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा.

Fuel Price Today: चौतरफा महंगाई की मार, यहां बिक रहा मुंबई से भी महंगा पेट्रोल, जानें आज का भाव

सोमवार को अनूपपुर में पेट्रोल 117.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यहां देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं अनूपपुर में डीजल के दाम 106.36 रुपये प्रति लीटर हैं, जो दिल्ली के पेट्रोल के दामों से भी महंगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details