मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Home Minister Narottam Mishra

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 3:05 PM IST

MP: ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, बिजली पर एक रुपए/यूनिट छूट

प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्र में सब्सिडी के साथ ही इन संयंत्रों में बिजली की खपत पर प्रति यूनिट एक रुपए सरकार अपनी ओर से देगी. साथ ही संयंत्र में आग लगने की घटनाओं को रोकने के इंतजाम करने के लिए भी निवेशकों को एक करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. यह प्रस्ताव जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा कैबिनेट में अंतिम स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.

कोरोना महामारी: सोमोटो याचिका पर हाई कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

कोरोना वायरस से जुड़े हुए कई बड़े मुद्दों पर आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला सुना सकती है. प्रदेश में कोरोना महामारी की हालत पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार भी लगाई है. कोर्ट ने कई मामलों पर सरकार को फटकार लगाई है.

राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष का कटा चालान, बोले- पैसा भरें शिवराज

कोरोना कर्फ्यू के दौरान चालानी कार्रवाई करते समय राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपनी कार में बगैर मास्क के जा रहे थे. पुलिस ने उनकी कार रोक कर उनका चालान बना दिया जिससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाराज हो गए.

कोरोना कर्फ्यू का दिखा परिणाम, गृह मंत्री बोले नए केस हुए कम

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के परिणाम दिखाई देने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए केस 12,868 आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 575 है.

वैक्सीन खत्म होने पर रोका टीकाकरण, कैसे पूरा होगा तीसरा चरण?

कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है, लेकिन तीसरा चरण शुरू होने से पहले ही वैक्सीन खत्म भी होने लगी है. कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने की सूचना और नोटिस चस्पा किए गए हैं.

देर रात ऑक्सीजन हुई खत्म, अस्पताल में मचा घमासान

जावरा तहसील के आयुष ग्राम हॉस्पिटल देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन खत्म होने से हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी अस्पताल संचालक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.

कोरबा की प्रेम कहानी का इंदौर में दुखद अंत, पति की मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

इंदौर में कोरोना ने एक प्रेम कहानी का ही अंत कर दिया, नेहा और पवन की 18 साल पहले कोरबा में दोस्ती हुई थी, अचानक ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली, तब से नेहा और पवन इंदौर में रह रहे थे, लेकिन पवन कोरोना की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इसके बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

महिला नर्स को नहीं मिला अपने अस्पताल से ही पति का शव ले जाने के लिए वाहन

सतना के ऊंचेहरा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के पति की ऊंचेहरा स्वास्थ्य केंद्र में ही बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, लेकिन उसे शव को ले जाने के लिए कोई भी न शव वाहन नहीं मिला. आखिरकार नगर परिषद के कचरा वाहन (ट्रैक्टर) में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह चला रहे उपार्जन केंद्र

सीधी जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम स्व सहायता समूह को सौंपा गया है. अभी कुल चार गेहूं उपार्जन केंद्रों का संचालन महिला स्व सहायता समूह ने सफलतापूर्वक शुरू किया है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में शासन का स्वसहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के प्रयास जारी है.

जिला अस्पताल की लापरवाही का वीडियो बनाने-वायरल करने पर FIR दर्ज!

आरोपी शख्स द्वारा वायरल किए गए विडियो में एक अस्पताल में मरीजों को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. अस्पताल में मरीज जमीन पर पड़े हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. आरोपी शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच डर और भय का माहौल पैदा किया और जिला कलेक्टर ने इस वीडियो को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details