सीएम शिवराज की कोरोना की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कोविड संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थाओं को लेकर मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों सहित कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम शिवराज की कोरोना की समीक्षा बैठक 'भारतीय परंपरा में यज्ञ के महत्व' पर ऑनलाइन वेबिनार, मंत्री उषा ठाकुर में होगी शामिल
आज से सुबह 9 बजे 'भारतीय परंपरा में यज्ञ के महत्व' पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 से मुक्ति के लिए आर्य समाज ने निर्णय लिया है कि आज से को विश्व यज्ञ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसमें विश्व के 35 देश सहभागी होने जा रहे हैं. आध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के वैदिक विद्वान स्वामी प्रकाश आर्य अपना उद्बोधन देंगे. कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर भी रहेंगी और उनकी ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होगी मंत्री उषा ठाकुर उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से हल्की बारिश के साथ एक कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी का अनुमान अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) प्रत्येक साल आज के दिन मनाया जाता है. वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी आज के दिन को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी.
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस भगवान शिव के रूद्रस्वरूप कालभैरव की पूजा का महत्व
कालाष्टमी का पर्वपंचांग के अनुसार आज वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि को कालाष्टमी भी कहा जाता है. आज के दिन कालाष्टमी होने के कारण इस दिन पूजा और व्रत का महत्व बढ़ जाता है. कालाष्टमी पर भगवान शिव के रूद्रस्वरूप कालभैरव की पूजा की जाती है. भगवान कालभैरव को सभी की रक्षा करने वाला देवता माना गया है.
भगवान शिव के रूद्रस्वरूप कालभैरव की पूजा का महत्व दिल्ली में आज से 18+ वैक्सीनेशन अभियान शुरु
दिल्ली में आज से 18+ को वैक्शीन दिल्ली में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरु होगा. दिल्ली को इसके लिए 4.5 लाख वैक्सीन मिलीं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील कि है की ऑनलाइन पंजीकरण में मिले समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं.
दिल्ली में आज से 18+ वैक्सीनेशन अभियान शुरु कलकत्ता HC आज से गर्मियों की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे
कलकत्ता हाईकोर्ट ने COVID-19 महामारी की मौजूदा भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए 24 मई, 2021 से 3 मई, 2021 तक शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय बिगड़ती COVID-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसमें कई न्यायाधीश और उनके परिवार के सदस्य और हाईकोर्ट में काम करने वाले कई कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य COVID-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा, यह भी तय किया गया है कि 03 मई, 2021 से जलपाईगुड़ी से शुरू होने वाली सर्किट बेंच COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक निलंबित रहेगी.
कलकत्ता HC आज से गर्मियों की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे हरियाणा में आज से तक टोटल लॉकडाउन
हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार आज से 7 दिन का टोटल लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी राज्य सरकार के मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए दी.
हरियाणा में आज से 7 मई तक टोटल लॉकडाउन अरुणा ईरानी का जन्मदिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का आज जन्मदिन हैं. उनका जन्म 18 अगस्त 1946 को महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ था. अरुणा ईरानी ने ज्यादातर सहायक भूमिका या चरित्र भूमिकाओं में हिन्दी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.
अरुणा ईरानी का जन्मदिन आज कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चेलेंजर्स बैंगलौर
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 30वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अंक कालिका में KKR 7वें पायदान पर जबकि RCB तीसरे पायदान पर काबिज है. दोनों टीमें अब तक 7-7 मैच खेल चुकी हैं.
IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चेलेंजर्स बैंगलौर