भोपाल।17 सितंबर को मोदी का जन्म दिन है, उसके पहले ही मोदी ने एमपी को 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. अब फिर 18 को वे आदिगुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. फिर 25 सितंबर को एमपी की राजधानी भोपाल आने वाले हैं. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजन श्रीवास्तव मानते हैं कि मोदी की एमपी में आने की वजह यहां के कार्यक्रमों की रूपरेखा है.
पीएम के बर्थडे पर बड़े आयोजन करती है शिवराज सरकार: CM शिवराज सिंह और उनकी टीम ऐसे आयोजन करती है जिसके जरिए मोदी यहां से सारे देश को संदेश से सकें. जैसे 2021 में आदिवासियों को साधने के लिए एमपी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाया और बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा दिया. वहीं, कूनो से ये संदेश दिया कि यदि देश की धरती पर चीता आए तो मोदी सरकार के प्रयास से आए. अब बीना में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी का शिलान्यास की सौगात के साथ प्रदेश के अन्य शहरों के लिए हजार करोड़ की सौगात दी. ये वे सौगातें हैं जो मोदी ने एमपी को जन्मदिन के पहले दी है. इन कार्यक्रमों की खासियत ये है कि पूरी सरकार और संगठन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक देता हैं. इनका कहना है की मोदी के कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटाई जाती हैं, और भीड़ को देखकर हर नेता खुश हो जाता है.
एमपी मोदी को पसंद है, अभी तक एमपी की धरती पर 33 बार आ चुके हैं.
1. 2013 से लेकर अबतक पीएम मोदी 33 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं.
2. इन 32 में पीएम लगभग 23 शहरों/जिलों में सीधे तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
शहरों के नाम- भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगौन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार,विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झबुआ, छिंदवाडा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर, खंडवा.
3.पीएम मोदी का सर्वाधिक दौरा उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर के क्षेत्रों में हुआ है.
पीएम 2023 में अब तक 5 बार मध्यप्रदेश आये और बड़ी सौगात दी
1 जुलाई 2023-शहडोल-सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की. ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया.
27 जून 2023 भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ.
24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया. 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ.
1 अप्रैल, 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस.
9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए.
14 सितंबर को पीएम छठी बार मध्यप्रदेश में और 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी
18 को ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की विशाल काय मूर्ति का लोकार्पण.
25 को भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ, जिसमे 10 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे.
कूनो में चीतों को फिर मोदी के जन्मदिन पर फिर से खुले मैदानों में छोड़ा जाएगा.