भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने संबंधितों से जवाब मांगा है. पहले मामले के अनुसार बैतूल जिले के मुलताई नगर के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पिछले दो साल से गणवेश नहीं मिली. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा है. वहीं, सीहोर जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने ट्रामा सेंटर को ड्रामा सेंटर में तब्दील कर दिया है. एक्स-रे फिल्म का टोटा है तो सालों से रेडियोलॉजिस्ट की कमी बनी हुई है. मरीजों के लिये स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहे हैं. आयोग ने सीएमएचओ प्रकरण की जांच कराकर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है.
छतरपुर जिला अस्पताल बदहाल :छतरपुर जिला अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज कराने के लिये आने वाले मरीजों को एक्स-रे या अन्य जांच कराने के लिये ग्राउंड फ्लोर या जिला अस्पताल के बाहर जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में स्ट्रेचर की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन वार्ड ब्वॉय न रहने के कारण मरीज को उनके परिजन खुद ही स्ट्रेचर पर लेकर जाने को मजबूर हैं. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने सीएमएचओ से 3 सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, सागर जिले के बीना-भानगढ़ के खिमलासा-कंजिया सड़क को निर्माण कंपनी एमपीआरडीसी ने अधूरा छोड़ दिया है. अधूरी निर्मित पुलिया के कारण वाहन चालकों व रहवासियों को लिये बारिश के समय में मुसीबत हो जाती है. आयोग ने कलेक्टर एक माह में जवाब मांगा है.