भोपाल।मध्यप्रदेश में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कृषि कैबिनेट का गठन किया गया है. कृषि कैबिनेट में 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है. जो कि किसानों की समस्याओं पर फैसला लेंगे.
CM शिवराज की अध्यक्षता में गठित कृषि कैबिनेट में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट और कमल पटेल समेत 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है. मुख्य सचिव समिति के सचिव होंगे.
ये भी पढ़ें-PM मोदी की उंगली पकड़े राम की फोटो BJP नेता ने की ट्वीट, दिग्विजय बोले- घोर कलियुग
बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से जुड़े मामलों को देखने के लिए एक कृषि कैबिनेट का गठन किया है. इस कैबिनेट के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. सरकार के ही कुछ मंत्रियों को मिलाकर ये मंत्रिपरिषद तैयार की गई है, जिसका काम किसानों और कृषि से जुड़े मामलों को देखना और उसके लिए नीतियां तैयार करना होगा.
कृषि कैबिनेट के गठन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए किसान हमेशा प्राथमिकता में रहे हैं. किसानों के हितों की चर्चा के लिए कृषि कैबिनेट बनाई गई है. बैठक होगी तो किसानों के हितों पर चर्चा की जाएगी.