मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभात झा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- उनकी मानसिक हालत हम समझ सकते हैं - प्रभात झा का विवादित बयान

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रभात झा की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं, जब से उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, तब से वह बेचैन हैं.

prabhat jha &narendra saluja
प्रभात झा& नरेंद्र सलूजा

By

Published : Jun 26, 2020, 4:02 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने और राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा लाभ पहुंचाए जाने के मामले में लगाए गए आरोपों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रभात झा की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं, जब से उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, तब से वह बेचैन हैं.

प्रभात झा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
दरअसल प्रभात झा ने कहा था कि कमलनाथ जब केंद्रीय मंत्री थे, तब उन्होंने चीन के एजेंट के रूप में काम किया था, इस बयान को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने हमला बोलते हुए कहा है कि पहले प्रदेश में निवेश को लेकर एवं योजनाओं में सहायता को लेकर जिस तरह से चीन जाकर शिवराज सिंह ने गुहार लगाई थी, उसे देख लिया जाए.

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शिवराज सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सितंबर 2011 की चीन यात्रा पर गए थे, और 2016 की 19 जून से 23 जून तक की 5 दिवसीय चीन यात्रा पर गए, इसके बाद शिवराज सिंह के ट्वीट याद दिलाया गया. इसके साथ ही नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रभात झा को यह भी याद रखना चाहिए कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने चार बार चीन की यात्रा की थी, और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पांच बार चीन की यात्रा की है. तंज कसते हुए कहा कि किस प्रधानमंत्री ने चीन के प्रधानमंत्री को झूले झूलाए हैं, यह भी सबको पता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details