मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार शनिवार-रविवार को चलेगा सत्र, अधिकारियों की विदेश यात्रा पर रोक - मॉनसून सत्र

15 और 16 जुलाई को अवकाश के चलते विधानसभा की कार्यवाही 20 और 21 जुलाई को होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा में ये पहला मौका होगा जब शनिवार, रविवार को सत्र चलेगा.

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार शनिवार-रविवार को चलेगा सत्र

By

Published : Jul 8, 2019, 11:43 PM IST

भोपाल| 8 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हुआ है. विधानसभा के सत्र को देखते हुए अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर रोक लगा दी गई है. वहीं गुरु पूर्णिमा के चलते 15 और 16 जुलाई को अवकाश हैं. इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 20 और 21 जुलाई को होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा में ये पहला मौका होगा जब शनिवार, रविवार को सत्र चलेगा.

20 और 21 जुलाई को शनिवार और रविवार का दिन है. आमतौर पर शनिवार और रविवार को विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलती. लेकिन ये पहला मौका होगा जब इस दिन विधानसभा की कार्यवाही होगी.

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा सत्र के 15 दिन बाद तक अधिकारी देश के बाहर ना जाएं. 26 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा सत्र में कुल 15 बैठकें होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details