भोपाल। शहर के एक सरकारी विभाग में काम करने वाली 57 वर्षीय महिला और 45 साल के पुरुष की प्रेम कहानी ऑफिस में ही शुरू हुई. 57 वर्षीय महिला विधवा है, जिसके बेटे बहू पोता पोती भी हैं और 45 वर्षीय पुरुष महिला का प्रेमी भी शादीशुदा है, जिसका एक 12 साल का बेटा है यह कहानी राजधानी की है, जो लॉकडाउन में खुलकर सामने आई है. जिसे लॉकडाउन में अजब प्रेम की गजब कहानी कहा जा रहा है.
फिल्म जुदाई जैसा किस्सा
फिल्म जुदाई तो हर किसी ने देखी होगी, जिसमें श्रीदेवी 2 करोड़ रुपए में अपने पति का सौदा करती है. फिल्मों में ऐसी कहानियां हम खूब देखते हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में जुदाई फिल्म जैसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 57 वर्षीय महिला ने 45 वर्षीय पुरुष से प्रेम प्रसंग रचाया और उनके बीच इस कहानी का खुलासा हुआ तो महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी से सौदा कर डाला. महिला ने कहा बदले में मेरे हर माह की सैलरी ले लो, पीएफ ले लो, मेरी पेंशन भी ले लो, लेकिन मुझे अपने घर में रहने दो.
फैमिली कोर्ट पहुंचा मामला
लॉकडाउन के बीच फैमिली कोर्ट के मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुलझाए जा रहे हैं. काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि लॉकडाउन में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन 57 वर्षीय महिला का प्रेम जब सामने आया तो वह भी अचंभा रह गईं. सरिता रज़ानि ने बताया इस मामले को सुलझाने में उन्हें 1 दिन की कॉन्फ्रेंस में 6 घंटे बिताने पड़े तब जाकर यह मामला सुलझ पाया.
ऐसे हुआ खुलासा
काउंसलर सरिता रज़ानि ने बताया कि 57 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष राजधानी के शासकीय कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों की प्रेम कहानी ऑफिस में शुरू हुई. लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी. ऐसे में महिला पुरुष से मिलने उसके घर पहुंच गई, जहां पहले 45 वर्षीय प्रेमी की पत्नी ने महिला को मेहमान समझा. इसी बीच जब 57 वर्षीय महिला बिलक-बिलक कर रोने लगी तो महिला ने उससे पूछा जिस पर सारी कहानी निकल कर सामने आई.
काउंसलिंग के बाद घर लौटी महिला
देखते ही देखते कॉलोनी के लोग भी मामले में इन्वॉल्व हुए और फिर इस मामले की काउंसलिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई काउंसलिंग के बाद महिला अपने घर वापस लौट गई. काउंसलर सरिता रज़ानि ने बताया लॉक डाउन में ऐसे कई मामले फैमिली कोर्ट में आ रहे हैं.