भोपाल\हरदा। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर के घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. बनापुरा ब्रांच के मैनेजर सतीश सिटोके के भोपाल के अलावा हरदा के टिमरनी के घर पर लोकायुक्त की पांच सदस्यों वाली टीम की कार्रवाई जारी है.
लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है मैनेजर सतीश सिटोके के खिलाफ काफी लंबे समय से आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद आज लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है. बता दें सतीश सिटोके हरदा,टिमरनी और रहटगांव शाखाओं में पदस्थ रह चुके हैं.