मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खादी ग्राम उद्योग के डिप्टी डायरेक्टर और प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस ने जाल बिछाकर डिप्टी डायरेक्टर और प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

छानबीन करती पुलिस.

By

Published : Feb 5, 2019, 1:54 PM IST

भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स पर बने खादी ग्राम उद्योग के मुख्यालय में अपने ही विभाग के कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और प्रबंधक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. देर रात हुई इस कार्रवाई के चलते खादी ग्राम उद्योग के कर्मचारियों के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं.

छानबीन करती पुलिस.


जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा अपने जूनियर अधिकारी उसे नौकरी पर वापस रखने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. पीड़ित ने इस बात की सूचना लोकायुक्त में दे दी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित शालिगराम कोली डिप्टी डायरेक्टर के पद पर खादी ग्राम उद्योग में पदस्थ थे. विभागीय कार्रवाई के चलते वे कई दिनों से निलंबित चल रहे थे. न्यायालय से निर्णय उनके पक्ष में आने के बाद वे अपनी बहाली के लिए और रुके हुए पैसे के लिए लगातार कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उनका काम नहीं हो रहा था.


आरोपी खादी ग्राम उद्योग के डिप्टी डायरेक्टर एसआर पवार और प्रबंधक पीएस कटकुले के द्वारा उनकी बहाली और रुके हुए पैसे के भुगतान के बदले में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी. फरियादी ने इसकी सूचना लोकायुक्त पुलिस को दी और रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपए जैसे ही फरियादी इन दोनों आरोपियों को दिए. वैसे ही पुलिस ने उन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details