भोपाल। शहर में सिख समाज के लोगों ने कल शाम को सामूहिक तौर पर मिलकर अलग-अलग जगहों पर लोहड़ी मनाया. साथ ही सिख समाज के लोग आज रात अपने घर-परिवार के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाएंगें. लोहड़ी का त्यौहार उन परिवारों में खासतौर पर मनाया जाएगा जहां नई बहू या बच्चे का जन्म हुआ है.
देर रात तक चलेगा लोहड़ी का जश्न, शहर में त्योहार की धूम - देर रात तक लोहड़ी का जश्न
राजधानी भोपाल में कल शाम से ही शुरू हुई लोहड़ी की धूम शहर में आज देर रात तक चलेगी.
धूमधाम से मनाई जा रही लोहड़ी
उत्तर भारत में फसल की बुआई और उसकी कटाई पर लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही जोश और धूमधाम से मनाया जाता है. आग के चारों ओर गुड़, तिल, रेवड़ी, मक्के के दाने और मूंगफली डालकर पूजा-अर्चना और अरदास की जाती है. साथ ही पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा और गिद्दा किया जाता है. और लोक परंपराओं से जुड़ी कथाएं सुनाई जाती है.