भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं,वहीं राजधानी भोपाल में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 4512 हो गई है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लॉक डाउन घोषित किया गया है.
राजधानी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के चलते इन इलाकों में लॉकडाउन
राजधानी में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लॉकडाउन घोषित किया गया है.
बता दें कि बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित करने के बाद सभी दुकान व अन्य संस्थानों को बंद करा दिया गया है. बागसेवनिया क्षेत्र से लेकर ओम नगर तिराहा तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. पिछले 3 दिन से इस इलाके में ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं राजधानी में जहां पर भी मरीज पाए जा रहे हैं, उस इलाके में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसमें मंगलवारा, कोतवाली, हनुमानगंज, न्यू इतवारा,जुमेरती, काजीपुरा, लोहा बाजार, नूरमहल रोड, इब्राहिमपुरा, जैन मंदिर, गुर्जर पुरा और सिलावटपुरा में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इन इलाकों में पॉजिटिव मरीज ज्यादा पाए जाने से कलेक्टर के निर्देश के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.