- जबलपुर-ऑक्सीजन की दूसरी खेप पहुंची मध्यप्रदेश
- बोकारो से 4 ऑक्सीजन टैंकर लेकर मध्यप्रदेश पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
- आज 2 ऑक्सीजन टैंकर जबलपुर और 2 मिले सागर को
- 28 अप्रैल को भी 6 ऑक्सीजन टैंकर आए थे मध्यप्रदेश
- 3 सागर-2 भोपाल और 1 ऑक्सीजन टैंकर मिला था जबलपुर को
- अभी तक कुल 112 मैटिक टन ऑक्सीजन मिल चुकी है मध्यप्रदेश को
- 28 अप्रैल को 64 तो आज 30 अप्रैल को 48 मैट्रिक टन ऑक्सीजन मिली मध्यप्रदेश को
Live update: ऑक्सीजन की दूसरी खेप पहुंची मध्यप्रदेश, बोकारो से आये 4 ऑक्सीजन टैंकर - अस्पताल संचालक गिरफ्तार
19:42 April 30
ऑक्सीजन की दूसरी खेप पहुंची मध्यप्रदेश, बोकारो से आये 4 ऑक्सीजन टैंकर
19:29 April 30
छतरपुर के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन खत्म,अब तक 12 लोगों को मौत
- छतरपुर जिला अस्पताल के चौथी मंजिल पर बने कोविड वार्ड में ऑक्सीजन खत्म,अब तक 12 लोगों को मौत
19:26 April 30
7 मई तक छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के बीच बस सेवा रहेगी बंद
- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के बीच बस सेवा रहेगी बंद
- 7 मई तक बंद रहेगी बस परिवहन
- राज्य शासन ने जारी किए आदेश
19:24 April 30
कलेक्टर गाइडलाइन में 30 जून तक नहीं होगा कोई परिवर्तन
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय
- कलेक्टर गाइडलाइन में 30 जून तक नहीं होगा कोई परिवर्तन
- पूर्व निर्धारित कलेक्टर गाइडलाइन पर होंगी रजिस्ट्री
- महिलाओं के नाम से पंजीयन शुल्क में दो परसेंट की छूट भी जारी रहेगी
- सामान पंजीयन की दर 3% है जबकि महिला आवेदकों के लिए यह दर 1% रखी गई है
16:04 April 30
कोरोना काल में 6.10 लाख शहरी स्ट्रीट वेंडरों के बैंक खातों में 1,000 की अनुदान राशि जमा की गई
- प्रदेश के 6.10 लाख शहरी #StreetVendors के बैंक खातों में रु. 1,000 की अनुदान राशि का अंतरण
13:27 April 30
ग्वालियर के बिजौली थाने में पदस्थ सिपाही की कोरोना से मौत
ग्वालियर में कोरोना की जंग हार गया एक और कोरोना वारियर, कोरोना संक्रमण के चलते आरक्षक हरवीर सिंह का निधन. पिछले 15 दिन से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, कोरोना ड्यूटी करते वक्त हुए थे संक्रमित. ग्वालियर जिले के बिजौली थाने में थे पदस्थ.
12:17 April 30
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रावेंद्र शर्मा का कोरोना से निधन
सिंगरौली। कोरोना संक्रमित यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रावेंद्र शर्मा का निधन. सिंगरौली के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज. देर रात उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. आज सुबह रीवा अस्पताल में ली अंतिम सांस. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने फेसबुक पर पोस्ट लिख दी श्रद्धांजलि.
11:08 April 30
अस्पताल संचालक रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ कर निजी अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार किया है, मैक्स केयर हॉस्पिटल का संचालक रवि रजक कर रहा था रेमडेसिविर की कालाबाजारी. क्राइम ब्रांच ने रवि के साथ मेडिकल स्टोर संचालक मोहसिन खान और सोनू यादव को भी पकड़ा. प्रशासन की तरफ से अस्पताल के लिए मिले इंजेक्शन की कर रहा था कालाबाजारी. क्राइम ब्रांच ने ग्राहक बन 35 हजार रुपए में 2 इंजेक्शन का किया था सौदा. 8वीं पास है मैक्स अस्पताल का संचालक रवि रजक. कालाबाजारी में सरकारी कर्मचारियों के मिलीभगत की है संभावना, क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी.
08:42 April 30
सीएम शिवराज को दिग्विजय सिंह का 'कोरोना ब्रेक चेन' मंत्र
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार को ट्वीट कर कुछ सुझाव दिया हैं, जिसे रिट्वीट करते हुए पूर्व मंत्री जीजू पटवारी ने लिखा- शिवराज जी ग्रामीण प्रदेश के हालात और दयनीय होते जा रहे हैं, सुझाव स्वीकार करो! राजनीति का समय नहीं है, सबको मिलकर काम करना है!
07:30 April 30
25 विधायक खरीदने वाले वैक्सीन नहीं खरीद पाये
मध्यप्रदेश में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण रुकने पर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किया है, ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश में अब वैक्सीन की किल्लत, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और अस्पताल के बाद अब प्रदेश में वैक्सीन की कमी शिवराज के झूठ का पर्दाफाश करती है. 'मोदी है तो मातम है. वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा- मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन अभी नहीं लगेगी. 25 विधायक खरीदने वाले वैक्सीन नहीं खरीद पाये.
06:49 April 30
एमपी में घटने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार!
भोपाल। कोविड महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है, सभी राज्यों में कमोबेश एक जैसी स्थिति है. कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं और रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. मध्यप्रदेश में गुरुवार को 12,762 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,50,927 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 95 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,519 हो गया है. वहीं 13,363 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 4,53,331 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92,077 मरीज एक्टिव हैं.
मोक्ष पाने के लिए जहां होती है मरने की चाहत, वहां जारी है जिंदा रहने की जद्दोजहद
इंदौर में गुरुवार को 1789 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 109029 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1133 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि गुरुवार को 2342 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले में अब तक 95288 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12608 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.