मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार-किसान के बीच पुल का काम करेगा नया 'किसान मंच': मुख्यमंत्री

cm shivraj singh
बैठक करते सीएम

By

Published : Apr 3, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 3:17 PM IST

15:10 April 03

भोपाल के मिंटो हॉल में राज्य स्तरीय 'मिशन अर्थ' में सीएम शिवराज का संबोधन: LIVE

भोपाल। राजधानीभोपाल के मिंटो हॉल में राज्य स्तरीय 'मिशन अर्थ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि गौशालाओं और पशु शेड का लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से एक और सौगात लाई गई है. गरीब और किसानों को सस्ती बिजली सरकार दे रही है. इसके साथ ही सरकार किसानों से एक एक दाना खरीदेगी. 

13:10 April 03

सरकार-किसान को जोड़ने के लिए किसान मंच का एलान

किसान संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आपने पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है, मैं किसान की इस पगड़ी की शान और मान रखूंगा. पिछले साल सरकार में आए तो देखा खजाना खाली था, कांग्रेस सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपए भी जमा नहीं की थी, सरकार में आते ही उन्होंने किसानों की हर संभव मदद की. किसानों के खाते में 89000 करोड़ रुपए जमा कराए, जितनी गुंजाइश होगी उतनी मांगे जरूर पूरी करेंगे, बजट की भी सीमा है ज्यादा बजट उपलब्ध नहीं हो सकत है, लेकिन एक्सपोर्ट क्वालिटी का अनाज पैदा करने पर जोर देंगे. ब्रांडिंग और मार्केटिंग में किसानों की मदद करेंगे. साथ ही किसान मंच बनाने का मुख्यमंत्री ने एलान किया है, जो किसान और सरकार के बीच समन्वय का काम करेगा.

11:55 April 03

किसान सम्मान निधि के लिए किसान संघ ने किया सीएम का सम्मान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय किसान संघ के कार्यालय में प्रदेश भर से पहुंचे किसान संघ के नेताओं को संबोधित किया, जबकि किसान सम्मान निधि के लिए संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सम्मानित भी किया. प्रांतीय सम्मेलन के माध्यम से किसान संघ की मांगों सीएम ने चर्चा की.

वहीं किसान संघ के कार्यालय पहुंचने से पहले सीएम ने गुलमोहर का पौधा लगाया और कहा कि संकल्प अब भी जारी है, कोरोना के खिलाफ जंग भी जारी है. आज शाम को फिर सीएम कोरोना की समीक्षा करेंगे. सीएम ने कहा कि तीनों तरह के उपाय कर रहे हैं, कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाने का आग्रह भी कर रहे हैं और अति आग्रह भी कर रहे हैं. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण पर सीएम ने कहा कि सभी जिला अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और जगहों पर कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details