भोपाल। प्लेस मेकिंग प्रोजेक्ट के तहत राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 को आधुनिकता और सौंदर्यता प्रदान करने का काम किया जा रहा है. इसका लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा ने किया. रोड के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को 60 लाख की राशि दी गई है.
भोपाल: लिंक रोड के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, आधुनिक लाइटों से जगमगाएगी रोड - भोपाल
प्लेस मेकिंग प्रोजेक्ट के तहत राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 को आधुनिकता और सौंदर्यता प्रदान करने का काम किया जा रहा है. इसका लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा ने किया. रोड के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को 60 लाख की राशि दी गई है.
स्मार्ट सिटी के तहत ही लिंक रोड नंबर 2 पर एक सुंदर फुटपाथ का निर्माण किया गया है. वहीं महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जो कार्य हैं, उन्हें अब लगातार आकार दिया जा रहा है. वहीं प्लेस मेकिंग प्रोजेक्ट के तहत लिंक रोड नंबर 2 के सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया है. भोपाल में लिंक रोड एक सबसे ज्यादा सुंदर सड़क के रूप में जानी जाती थी. लेकिन अब लिंक रोड नंबर 2 को भी स्मार्ट सिटी के तहत सुंदर बनाने का कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे हुए हैं. वहीं इसके साथ ही रोड पर आधुनिक लाइट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रोड पर अलग-अलग जगह पर फाउंटेन भी लगाए जाएंगे.