मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एम्स में कैंसर के मरीजों के लिए राहत, शुरू की गई ये नई मशीन - etv bharat

राजधानी के एम्स अस्पताल को लीनियर एक्सीलेटर मशीन की सौगात मिली है. इस नई मशीन से कैंसर के मरीजों को राहत मिलेगी.

लीनियर एक्सीलेटर मशीन

By

Published : Nov 22, 2019, 7:40 PM IST

भोपाल। कैंसर के मरीजों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. राजधानी के एम्स अस्पताल में रेडियोथेरेपी की लीनियर एक्सीलेटर मशीन और डिजिटल रेडियोग्राफी फ्लोरोस्कोपी यूनिट सुविधा शुरू की गई है. इसका फिलहाल 1 महीने तक ट्रायल किया जाएगा. भोपाल में ये सुविधा शुरू होने से कैंसर के मरीजों के बड़ी राहत मिलेगी.

सरकारी अस्पताल में प्रदेश की पहली मशीन
मध्य प्रदेश में ये पहली लीनियर एक्सीलेटर मशीन है. इसके लिए करीब 30 हजार रुपये फीस रखी गयी है. मशीन एक फ्लेट चैनल डिटेक्टर पर आधारित है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली डायमेनिक और स्टेटिक डिजिटल इमेजिंग मिल सकेंगी. शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में लीनियर एक्सीलेटर की सुविधा नहीं है, ऐसे में मरीजों को 2 लाख तक खर्च करके निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था.

कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत
बता दें कि हमीदिया अस्पताल में लगी कोबाल्ट मशीन भी पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसके चलते जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भी लिखा है. ऐसे में एम्स में आधुनिक लीनियर एक्सीलेटर मशीन का शुरू होना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details