भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस पूरे रंग में नजर आ रही है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर विधायक दल की बैठक हुई. कांग्रेस की मीटिंग में सभी वरिष्ठ विधायकों ने भाग लिया. हालांकि इस बैठक में यह साफ नहीं हो पाया है कि विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस अपना कैंडिडेट उतारेगी या नहीं. लेकिन पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि कांग्रेस, विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पार्टी इस संबंध में अपना निर्णय बताएगी.
मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष पर होगा निर्णय: जीतू पटवारी - Modi government
कमलनाथ के निवास पर विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस अपना कैंडिडेट उतारेगी या नहीं अभी यह साफ नहीं हुआ है लेकिन पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संकेत दिए हैं कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी इस संबंध में अपना निर्णय बताएगी.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक से बाहर आए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा की. कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पांडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर कहा कि मोदी सरकार इससे पहले भी 8 राज्यों में लोकतंत्र की हत्या कर चुकी है और अब यह नौवां राज्य है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आईटी और ईडी का इस्तेमाल कर सरकार गिराने और डराने के काम कर रही है, लेकिन अब देश समझ चुका है कि मोदी सरकार किस तरह के हथकंडे अपना रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई अर्थव्यवस्था और काला धन वापस लाने की बात कही थी लेकिन एक भी काम पूरा नहीं किया सिर्फ उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने का ही काम किया है.