भोपाल। भोपाल की बैरसिया तहसील के लोगों को अपना आधार कार्ड बनवाने या उनमें सुधार करवाने के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा. आम जनता की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने बैरसिया में स्थित लोक सेवा केंद्र में आधार सेवा केंद्र भी बनवा दिया है. जहां पर लोग अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं और आधार कार्ड में सुधार भी करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें शासकीय दर के हिसाब से भुगतान करना होगा. गुरुवार को बैरसिया लोक सेवा केंद्र में तहसीलदार राजेंद्र सिंह पवार और नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला ने आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया.
भोपाल की बैरसिया तहसील के लोक सेवा केंद्र में आधार सेवा का किया गया शुभारंभ - लोक सेवा केंद्र में आधार सेवा
भोपाल की बैरसिया तहसील में आम जनता की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने लोक सेवा केंद्र में आधार सेवा केंद्र भी बनवा दिया है. जहां पर लोग अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं और आधार कार्ड में सुधार भी करवा सकते हैं.
आधार सेवा केंद्र बैरसिया में तहसील कार्यालय के पीछे स्थित नीलकंठ कॉलोनी में बने लोक सेवा केंद्र में खोला गया है. लोक सेवा केंद्र के मैनेजर हरिनारायण कुशवाहा ने बताया कि, अब लोक सेवा केंद्र आधार सेवा केंद्र भी बन गया है. अब यहां से लोग आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बताया की, बैरसिया में आधार कार्ड बनवाने और आधार में सुधार करवाने को लेकर लोग काफी परेशान होते थे और प्राइवेट केंद्र वाले उनसे मनमाने पैसे वसूलते थे. जिसको लेकर पिछले काफी समय से शिकायतें आ रही थीं. जिसके चलते यह फैसला किया गया कि, बैरसिया में शासकीय आधार केंद्र खुलवाया जाए.