मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में आई ब्लड की कमी, आगे आये जूनियर डॉक्टर्स

कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते राजधानी भोपाल के अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने लगी है, जिसके चलते जरूरतमंदों को समय पर खून मिलने में दिक्कत आ रही है. वहीं इसे देखते हुए जूनियर डॉक्टर मदद के लिए आगे आए हैं और ब्लड डोनेट कर रहे हैं, ताकि किसी मरीज को जरूरत पड़ने पर उसके लिए उपलब्ध हो सके.

By

Published : Apr 3, 2020, 7:36 PM IST

Lack of blood in the blood bank due to lock down
लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में आई ब्लड की कमी

भोपाल। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण अब राजधानी भोपाल के अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने लगी है. रोजाना की तुलना में बहुत कम लोग ही ब्लड बैंक आकर ब्लड डोनेशन कर पा रहे हैं, जिसके चलते जरूरतमंदों को समय पर खून मिलने में दिक्कत आ रही है.

ऐसी स्थिति भोपाल के हमीदिया अस्पताल में देखने को मिल रही है, जहां ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन बहुत कम हो रहा है, लेकिन वहीं अब जूनियर डॉक्टर मदद के लिए आगे आए हैं और ब्लड डोनेट कर रहे हैं, ताकि ब्लड बैंक में इतना ब्लड है कि किसी मरीज को जरूरत पड़ने पर उसके लिए उपलब्ध हो सके.

बता दें कि आज आरएसओ सर्जरी विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ. मेघा ने बैंक में ब्लड डोनेशन किया और इसके साथ ही हमीदिया अस्पताल का स्टाफ जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details