International Youth Day:आपने यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि 'युवा किसी भी देश की ताकत होते हैं'. इसी ताकत का एहसास कराने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. किसी भी देश की युवा आबादी उसके सामर्थ्य और प्रगति को दर्शाती है. संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस पर एक थीम जारी करता है. इस साल भी एक थीम जारी की गई है. युवा दिवस क्यों, कैसे और कब से मनाया जा रहा है? आएये जानते हैं, इससे जुड़ी खास बातें.
कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (When International Youth Day Celebrated)
हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवा दिवस मनाने का फैसला लिया. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया. पहली बार साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कैसे मनाते हैं (How to celebrate International Youth Day )
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए हर साल संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है. इस थीम पर ही दुनिया भर में युवाओं को जागरूक करने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. आम तौर पर इन कार्यक्रमों में परेड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, प्रदर्शनियां का आयोजन होता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र विभिन्न संचार माध्यमों से दुनियाभर में युवाओं के साथ संवाद होता है.