भोपाल।रविवार भगवान भास्कर यानी सूर्य देव (Lord Surya) (Sun God) और भगवान विष्णु को समर्पित है. जो इस दिन उपवास रखते हैं वो तैलीय और नमक युक्त भोजन नहीं करते. इस दिन लाल रंग का फूल भगवान को समर्पित करना चाहिए और संभव हो तो लाल रंग के वस्त्र को धारण भी किया जा सकता है.
सर्वप्रथम सूर्य भगवान का उल्लेख ऋगवेद में मिलता है. उन्हें 108 नाम प्राप्त हुए. जिससे स्पष्ट होता है कि वो एक सम्पर्ण देवता हैं. हालांकि सूर्य को हमारे धार्मिक ग्रंथों ने 23 नामों से पुकारा है. जिसमें आदिदेव, रुद्र, ब्रह्मा, धनवंतरी, आदित्य जैसे नाम शामिल है.
आइए जानते हैं रविवार को क्या नहीं करना चाहिए यदि आप करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है.
Surya Mantras On Sunday: भगवान भास्कर के खास Mantra करेंगे दुखों का अंत
ये कार्य न करें : (Do Avoid These Things On Sunday)
इस दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें. इन दिशाओं में यात्रा करना जरूरी हो तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर या इससे पहले पांच कदम पीछे चलकर ही इस दिशा में जाएं क्योंकि इस दिन खासकर पश्चिम में दिशा शूल रहता है. रविवार को तांबे से निर्मित चीजों को बेचने से बचना चाहिए. तांबे के अलावा सूर्य से संबंधित अन्य धातु या वस्तुएं भी ना बेचें.
इस दिन नीले, काले, कत्थई और ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. काले या नीले से मिलते जुलते कपड़े भी ना पहनें. रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए. कहते हैं इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है. खास कर सूर्यास्त के बाद.