भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में रसोईघर का भूमिपूजन किया. इस रसोईघर में राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50 हजार बच्चों को भोजन देने का लक्ष्य रखा गया है. ये रसोईघर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाया जाएगा, जिसमें सरकार की तरफ से संस्था को जमीन दी गई है. इसके साथ ही अक्षय पात्र फाउंडेशन और HEG लिमिटेड की तरफ से निर्माणाधीन काम से लेकर मध्याह्न भोजन का इंतजाम भी किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में पहला रसोईघर छिंदवाड़ा में बनाया गया है और दूसरा भोपाल में बनाया जाएगा.
इस संस्था का लक्ष्य है कि केंद्रीयकृत रसोईघर को जुलाई 2020 तक तैयार कर लिया जाए. वहीं अक्षय पात्र फाउंडेशन ने शुरुआत में ही राजधानी के 900 से अधिक स्कूलों में 50 हजार बच्चों और मंडीदीप में 3500 बच्चों को इस योजना में शामिल किया है.