मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीमोफीलिया के मरीजों को दिए गए मुफ्त किट, ताकि प्राथमिक उपचार में न हो देरी - mp news

भोपाल में हिमोफीलिया के मरीजों को निःशुल्क किट प्रदान किया गया. हिमोफीलिया में छोटी सी चोट लगने पर भी ज्यादा खून बहने लगता है.

हीमोफीलिया के मरीजों को दिए गए किट

By

Published : Nov 17, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 2:57 PM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में हीमोफीलिया के मरीजों को जरूरी किट का मुफ्त वितरण किया गया. सीएसआर फंड और हीमोफीलिया सोसाइटी ऑफ इंडिया की मदद से ये किट मरीजों को दिया गया, ताकि खून बहने पर इसे मरीज को तत्काल दिया जा सके.

हीमोफीलिया के मरीजों को दिए गए मुफ्त किट

हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें छोटी सी चोट लगने पर भी बहुत ज्यादा खून बहता है. ऐसी स्थिति में प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर मरीज की हालात गंभीर हो सकती है. हीमोफीलिया के मरीजों में खून जमने के लिए जरूरी तत्व फैक्टर 8 या 9 नहीं होते हैं, जिसके चलते छोटी सी चोट लगने पर भी खून बहने लगता है.

हीमोफीलिया सोसाइटी के सचिव डॉक्टर आरके निगम ने बताया कि भोपाल में करीब 350 मरीज रजिस्टर्ड हैं, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में ही हो पाता है क्योंकि इसकी किट बहुत महंगी आती है. इसके इलाज के लिए मिलने वाली यूनिट की कीमत 10 रुपये से 32 रुपये प्रति किट है और हर 12 घन्टे में मरीज को करीब 300 से 500 यूनिट देना जरूरी होता है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details